Ambati Rayudu failed the fitness yo yo test at the National Cricket Academy. With this his dreams of a returning in the Indian team has shattered. Rayudu, who made 602 runs for the Super Kings with a hundred and three fifties and was the fourth highest run-getter in the IPL 2018, failed to attain the required 16.1 level of fitness the Yo Yo test.
भारतीय क्रिकेट टीम में खिलाड़ियों के सेलेक्शन के लिए फिटनेस का सबसे बड़े पैमाने 'यो-यो' टेस्ट ने एक और क्रिकेटर के बेहतरीन फार्म में होने के बावजूद भी उसे टीम से दूर रखा है। आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग के लिए खेलते हुए अंबाती रायडू ने शानदार प्रदर्शन किया था और उनके इस कारनामे के बाद ही उन्हें भारतीय टीम में एक बार फिर जगह मिली थी हालांकि रायडू अब 'यो-यो' टेस्ट में फेल हो गए हैं|इंग्लैंड जाने वाली टीम में सिर्फ अंबाती रायडू हैं जो इसमें नाकाम रहे। उनका स्कोर 16 . 1 से कम था जो भारत ए टीम के लिये मानक रखा गया है।